आधुनिक कार्यालय सहचर के प्रथम खण्ड में सरल और व्यावहारिक भाषा शैली में ई-कार्यालय, ई-फाइल प्रणाली, ई-अवकाश, आदि के साथ-साथ टिप्पणी, प्रारूपण, हिन्दी यूनिकोड में सरलता से टंकण, कम्प्यूटर में हिन्दी टंकण का सॉफ्टवेयर इन्सटॉलेशन आदि विषय पर सविस्तार से पुस्तक में समाहित किया गया है। यह पुस्तक सभी सरकारी कार्यालयों (केन्द्रीय सरकार/राज्य सरकार) को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। किसी भी दफ्तर में त्रैमासिक हिन्दी कार्यशाला का आयोजन करना अनिवार्य है। सभी सरकारी संस्थानों में हिन्दी कार्यशालाओं के लिए भी यह पुस्तक विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। सरकारी सेवा में आने वाले नये लोगों के लिए भी यह पुस्तक अति महत्वपूर्ण साबित होगी, विशेषकर यू.पी.एस.सी., पी.सी.एस., एस.एस.सी., रेलवे, बैंकिंग, अनुवादक, प्राध्यापक (हिन्दी शिक्षण योजना), प्रबंधक (राजभाषा) एवं अन्य सभी मुख्य भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सर्वाधिक उपयोगी पुस्तक है।