प्रस्तुत कहानी-संग्रह के केंद्र में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने कठिनाइयों और अव्यवस्था के बीच आनंद ढूँढ़ने का प्रयास किया और अपनी जिंदगी को खूबसूरती का असली जामा पहनाया। इन्होंने शारीरिक दुर्बलताओं और कठिनाइयों से गुजरते हुए विस्मयकारी कार्य करके अपनी जिंदगी को मूल्यवान और सार्थक बनाया है। विश्व के मानचित्र में ऐसे नाम अवस्थित हैं, जिनका जीवन अजीब मोड़ों से गुजरा है। विकलांगता, निर्धनता, संघर्ष-दर-संघर्ष, तनाव या अवसाद की परिस्थितियाँ उनके अनुकूल नहीं रहीं, किंतु उन्होंने अपने मनोबल, आत्मविश्वास और साहस से विषम परिस्थितियों में अपने को ढालकर जीवन को आश्चर्यजनक आयाम दिए हैं। उनके हौसलों के आगे आदमकद आपदाएँ बौनी हो गई हैं। ऐसे लोगों ने अद्भुत कार्य किए हैं, जिनसे खुद की ही नहीं, औरों की जिंदगी में भी प्रकाश आलोकित हुआ है। अरे नौजवानो! उठो, उन महापुरुषों की जिंदगी में झाँको, उनके प्रसंगों को अपनी जिंदगी से जोड़कर अपने जीवन को सफलता के शिखर तक ले जाने è