रामबहादुर राय 1 जुलाई, 1946 को गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) में जन्म। 1969 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में सक्रियता से जुड़े रहे। बिहार में छात्र-आंदोलन की नेतृत्वकारी जमात में भी रहे। आपातकाल के दौरान मीसा के तहत जेल में बंदी रहे। बांग्लादेश की आजादी के आंदोलन में भी सक्रिय रूप से भाग लिया। ‘जनसत्ता’ के समाचार संपादक के रूप में 2004 में सेवानिवृत्त हुए। ‘प्रथम प्रवक्ता’ के संपादक रहे। ‘शाश्वत विद्रोही आचार्य जे.बी. कृपलानी’ सहित कई पुस्तकें प्रकाशित। ‘पद्मश्री’ से सम्मानित। संप्रति ‘यथावत’ के संपादक एवं ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र’ के अध्यक्ष। डॉ. महेश चंद्र शर्मा जन्म : राजस्थान के चुरू कस्बे में 7 सितंबर, 1948 को। शिक्षा : बी.ए. ऑनर्स (हिंदी), एम.ए. एवं पी-एच.डी. (राजनीति शास्त्र)। कृतित्व : 1973 में प्राध्यापक की नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बने। आपातकाल में अगस्त 1975 से अप्रैल 1977 तक जयपुर जेल मे