लल्लन प्रसाद व्यास बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्ति हैं। उच्चकोटि के चिंतक और लेखक होने के साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में भी असाधारण हैं।दैनिक ‘स्वतंत्र भारत’ के सह-सम्पादक के रूप में पत्रकारिता प्रारंभ करके ‘तरुण भारत’ की स्थापना एवं संपादन से लेकर ‘ज्ञान भारती’, ‘प्राची-दर्शन’, ‘आलोक भारती’ और अब हिंदी की प्रथम विश्व पत्रिका ‘विश्व हिंदी दर्शन’ के संपादन तक लगभग 5 दशक की पत्रकारिता जगत की यात्रा में अनेक कीर्तिमानों की स्थापना की है।सांस्कृतिक दूत के रूप में कई बार विश्व परिक्रमा की है तथा सांस्कृतिक लेखक और विश्व पर्यटक के रूप में हिंदी जगत में अद्वितीय प्रसिद्धि अर्जित की है।इनकी अनेक हिंदी और सम्पादित अंग्रेजी पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदी और अंग्रेजी में विश्व महत्त्व के कई स्मारिका ग्रंथों का सफल संपादन भी इन्होंने किया है।1983 में ‘विश्व साहित्य संस्कृति संस्थान’ नामक सांस्कृतिक संस्था की स्थापना का श्रेय प्राप्त करके भारत सहित 25 दे